जम्मू और बारामूला ने दिया आतंक और अलगाववादियों को जवाब, जम्मू में 1 बजे तक भारी मतदान तो बारामूला में भी वोटर्स की लंबी कतारें
   11-अप्रैल-2019
 
 
आम चुनाव 2019 के पहले फेज के लिए जम्मू कश्मीर की 2 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। लोग सुबह से ही बढ़चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। एक जम्मू सीट पर भारी उत्साह देखा जा रहा है, तो घाटी की बारामूला सीट पर भी लोग आतंक और अलगाववादियों की परवाह किये बगैर वोट कर रहे हैं। जम्मू सीट पर 1 बजे तक करीब 45 फीसदी मतदान हो चुका है। यानि जम्मू शाम तक मतदान का नया रिकॉर्ड स्थापित कर सकता है। जम्मू में क्षेत्रवार मत-प्रतिशत-
 
 

 
बारामूला सीट पर 1 बजे तक करीब 23 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। बारामूला सीट के वोटिंग रिकॉर्ड को देखते हुए ये रिकॉर्ड खासा संतोषजनक है। देखिए यहां का क्षेत्रवार मत प्रतिशत-
 
 

 
यहां गौर करने लायक बात ये है कि घाटी में हिज्बुल मुजाहिदीन, जाकिर मूसा औऱ अलगाववादियों द्वारा मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा के बावजूद भी लोग भारी संख्या में मतदान केंद्र के बाहर लाइन में लगे हैं। देखिए कुछ तस्वीरें-