अलगाववादियों के करीबी ट्रेडर्स पर भी कसेगा NIA का शिकंजा, Kashmir Traders and Manufacturers प्रेजीडेंट का भेजा समन
   16-अप्रैल-2019
 
 
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की नजर अब घाटी में उन ट्रेडर्स पर है, जोकि अलगाववादियों की शह पर आये दिन बंद की कॉल देते रहते हैं। जोकि अक्सर ट्रेडर्स की भाषा बोलने के बजाय अलगाववादियों की भाषा बोलते नजर आते हैं। ऐसे नामों में प्रमुख हैं कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्यूफेक्चरर्स की प्रेजीडेंट यासीन खान। एनआईए ने यासीन खान को दिल्ली जांच के लिए पेश होने का समन भेजा है। एनआईए के crime no RC- 10/2017/NIA/DLI केस में जांच के लिए यासीन खान को 18 अप्रैल को दिल्ली हेडक्वार्टर में सुबह 10.30 बजे पेश होने को कहा गया है। एनआईए को टेरर फंडिंग केस में ट्रेडर्स की भूमिका पर संदेह है। इसी के जांच के लिए यासीन खान को बुलाया गया है।
 
 
टेरर फंडिंग 2017 केस में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी कई अलगाववादी नेताओं पर कार्रवाई कर चुकी है। यासीन मलिक और शब्बीर शाह फिलहाल तिहाड़ में हैं, मीरवाइज़ उमर फारूख भी हाल ही में 3 दिनों तक दिल्ली में एनआईए के सामने जांच के लिए पेश हो चुके हैं।