भारत के दबाव में पाकिस्तान ने लगाया खालिस्तानी प्रोपगैंडा 2020 कैंपेन पर बैन!!
   16-अप्रैल-2019
 
 
 
पाकिस्तान की शह पर कईं खालिस्तानी संगठनों ने कनाडा, अमेरिका और कई यूरोपियन देशों में अलग खालिस्तान बनाने की मांग को लेकर एक Referendum 2020कैंपेन चलाया हुआ था। जिसको पाकिस्तानी सरकार और आईएसआई खुलकर मदद कर रही थीं। लेकिन पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान सरकार भारत में आतंकवाद फैलाने को लेकर चौतरफा दबाव में हैं। बालाकोट स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान को डर है कि जब उनकी इकॉनोमी पूरी तरह तबाह होने की कगार पर हैं, ऐसे में भारत के साथ युद्ध का खतरा मोल लेना खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में खबर है कि पाकिस्तान ने Referendum 2020 चलाने वाले खालिस्तानी संगठनों के कैंपेन पर पाकिस्तान में बैन लगा दिया है। खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से भारत के दबाव में न झुकने की गुहार का कैंपेन शुरू किया है।
 
 
 
दरअसल ये खालिस्तानी संगठन पाकिस्तान के गुरूद्वारों में खुलेआम Referendum 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कैंपेन चला रहे थे। लेकिन खबरों के मुताबिक ये तमाम कैंप बंद करा दिये गये हैं। हालांकि पाकिस्तान और भारत सरकार ने आधिकारिक तौर से इसपर कोई बयान नहीं आया है।