जम्मू कश्मीर की 2 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से खत्म, ऊधमपुर में 68 फीसदी से ज्यादा पोलिंग, श्रीनगर में 20 फीसदी मतदान
   18-अप्रैल-2019
 
लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज़ का चुनाव आज खत्म हो गया। इसमें जम्मू कश्मीर की ऊधमपुर और श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। जहां ऊधमपुर में रिकॉर्ड 68 फीसदी मतदान हुआ, लोकल फीड़बैक के आधार पर कहा जा सकता है कि यहां बीजेपी के जितेंद्र सिंह आसानी से कांग्रेस के विक्रमादित्य को हराने में कामयाब हो जायेंगे। यहां सबसे ज्यादा रियासी, कठुआ और ऊधमपुर जिले में पोलिंग देखने को मिली। इन तीनों जिलों में मतदान 75 फीसदी से ज्यादा रहा।
 
 
उधर श्रीनगर में मतदान 20 फीसदी के आसपास रहा, यहां बड़गाम और गांदरबल में पोलिंग 25 फीसदी से ऊपर रही, लेकिन श्रीनगर शहर में पोलिंग डबल डिज़िट को पार नहीं कर पाई। यहां पर एनसी के फारूख अब्दुल्ला का मुकाबला, पीपल्स कांफ्रेस के इरफान रजा अंसारी, पीडीपी के आगा सैयद मोहसिन औऱ बीजेपी के खालिद जहांगीर से है। इस लो-टर्नआउट में बाज़ी किसके हाथ लगती है, ये देखना दिलचस्प होगा।