देशविरोधी बयानों को लेकर महबूबा-अब्दुल्ला परिवार के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज, विश्व हिंदू परिषद् ने की कार्रवाई की मांग
   18-अप्रैल-2019
 
लोकसभा चुनाव की कैंपेनिंग के दौरान जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और फारूख अब्दुल्ला कईं बार देश विरोधी बयान देते रहे हैं। कभी धारा 370 के बहाने देश तोड़ने का बयान, तो कभी अलग प्रधानमंत्री पद का बयान हमें लगातार सुनाई देता रहा। जोकि अभी तक जारी है। इसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद् ने चुनाव आयोग में एक शिकायत दर्ज कराते हुए, उमर अब्दुल्ला, फारूख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर कार्रवाई की मांग की है। अपनी शिकायत में विश्व हिंदू परिषद् ने चुनाव आयोग की चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए एफआईआर दर्ज करने और आपराधिक मामला दर्ज करने की भी मांग की है।