एयरफोर्स ने की अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित करने की सिफारिश, बालाकोट एयरस्ट्राइक के जांबाज़ों को भी मिलेगा मेडल
   21-अप्रैल-2019
 
 
 
इंडियन एयरफोर्स ने 27 फरवरी को पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने वाले जांबाज़ विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र सम्मान देने की सिफारिश की है। इसके लिए सिफारिश रक्षा मंत्रालय को भेज दी गयी है। युद्ध के समय योगदान के लिए दिए जाने वाले सम्मानों में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ सम्मान है। परमवीर चक्र और महावीर चक्र के बाद वीर चक्र का स्थान आता है। अभिनंदन को वीर चक्र देने की सिफारिश के अलावा एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने वाले मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के 12 पायलटों को भी वायुसेना मेडल से सम्मानित करने का फैसला किया है। इन जाबांज पायलटों ने बड़ी बहादुरी से दुश्मन की सीमा में घुसकर सफलतापूर्वक आतंकी अड्डे का सफाया किया था। हालांकि सुरक्षा कारणों से अभी इन पायलटों के नाम उजागर नहीं किये गये हैं।
 
 
आपको बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन का एयरफोर्स ने सुरक्षा कारणों के चलते जम्मू कश्मीर से ट्रांसफर कर दिया है। वो श्रीनगर स्थित एयरबेस पर तैनात थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से उनका ट्रांसफर किया गया है। उन्हें पश्चिमी सेक्टर के महत्वपूर्ण एयरबेस में पाक सीमा पर ही तैनाती दी जाएगी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, 'अधिकारी का पोस्टिंग ऑर्डर जारी कर दिया गया है। उन्हें जल्दी ही श्रीनगर एयरबेस से पोस्टिंग के नए स्थान पर ट्रांसफर किया जाएगा।' इस वक्त अभिनंदन छुट्टी पर हैं।