तिहाड़ जेल लाने से खफा यासीन मलिक की 12 दिनों में निकली हेकड़ी, किया भूख हड़ताल का ड्रामा, अस्पताल में भरती
   21-अप्रैल-2019
 
10 अप्रैल को यासीन मलिक एनआईए द्वारा जम्मू से ट्रांसिट रिमांड पर दिल्ली की तिहाड़ जेल लाया गया था। जिसके बाद एनआईए कोर्ट ने यासीन मलिक को 14 दिन की रिमांड पर भेजा था। लेकिन इन्हीं दिनों में तिहाड़ जेल ने यासीन मलिक की सारी हेकड़ी निकाल दी है। बताया जा रहा है यासीन मलिक तिहाड़ किये जाने से खफा है और शुरूआत के कईं दिनों तक भूख हड़ताल करने का ड्रामा भी किया। जिसके बाद 16 अप्रैल को यासीन मलिक को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भरती कराना पड़ा। सोमवार को यासीन मलिक की रिमांड पूरी हो रही है। एनआईए एक बार फिर 14 दिन की रिमांड की मांग कर सकता है।
 
 
उधर यासीन मलिक के घरवालों ने तिहाड़ जेल में यासीन से मिलने की गुहार लगायी है। वहीं कश्मीर घाटी में यासीन मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में माहौल भड़काने की कोशिश की जा रही है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकन्नी हैं।