आतंकी गढ़ अनंतनाग में भी भारी पड़ सकती है बीजेपी, पंचकोणीय मुक़ाबले में बीजेपी की रैली ने उड़ायी सबकी नींद
   28-अप्रैल-2019

 
अनंतनाग देश की अकेली संवेदनशील सीट है जहां लोकसभा चुनाव 3A चरणों में पूरा होना है। अनंतनाग ज़िले में वोटिंग के बाद सोमवार को अनंतनाग के कुलगाम ज़िले में मतदान होना है। लेकिन उससे पहले राजनीतिक समीकरण कुछ ऐसे बैठे हैं कि राजनीतिक जानकार इस सीट पर जीत के आसार देखने लगे हैं। यूं तो ये क्षेत्र पीडीपी का गढ़ मानी जाती है और इस सीट पर खुद महबूबा मुफ्ती मैदान में हैं। लेकिन बीजेपी के साथ सत्ता में रहने के बाद पीडीपी के कोर वोटर नाराज़ हैं। वहीं इस सीट पर कांग्रेस के ग़ुलाम अहमद मीर, नेशनल कॉन्फ्रेंस जस्टिस हसनैन मसूदी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस भी मजबूती से लड़ रही है। ये चारों पार्टियां कश्मीर घाटी के क्षेत्रवाद और मोदी विरोध के नाम पर वोट मांग रही हैं। यानी मोदी विरोधी वोट सीधे सीधे 4 हिस्सों में बंटेंगे। लेकिन यहां मज़ेदार समीकरण ये हैं कि इस सीट पर कश्मीरी हिंदुओं की संख्या अच्छी खासी है। पिछले चरण में माइग्रेंट कश्मीरी हिंदुओं ने 64 परसेंट वोटिंग की थी तो मुस्लिम वोटर्स की वोटिंग सिर्फ 12 परसेंट रही। माना जा रहा कि कश्मीरी हिंदुओं के वोट बीजेपी उम्मीदवार सोफी यूसुफ के पक्ष में पड़े हैं।
 
 
लेकिन बीजेपी की जीत के लिए सिर्फ कश्मीरी हिंदुओं के वोट काफी नहीं है। बीजेपी को असली उम्मीद जगी है। अनंतनाग के तमाम इलाकों में उमड़ी भीड़ ने। बीजेपी हरेक इलाके में खासी भीड़ जुटाने में कामयाब रही। कट्टरपंथियों की तमाम धमकियों के बावजूद न सिर्फ नौजवान बीजेपी की रैलियों में उमड़े, बल्कि महिलाओं ने भी खासी संख्या में रैलियों में हिस्सा लिया। देखिए शनिवार को कुलगाम में हुई बीजेपी की रैली की तस्वीरें और वीडियो। इसमें बीजेपी नेता राम माधव भी मौजूद थे।