उमर अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा- कश्मीर को पाकिस्तान और आतंकवाद से ज्यादा खतरा देश की उन ताकतों से है, जो 370 हटाना चाहते हैं
   28-अप्रैल-2019
 
 
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अपनी चुनावी रैली के दौरान एक बार फिर देश विरोधी बयान दिया। कुलगाम की कुंड वैली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि- "जम्मू कश्मीर को पड़ोसी मुल्क और आतंकियों से उतना खतरा नहीं है। जितना उन ताकतों से है जोकि धारा 370 को हटाना चाहते हैं। जोभी यहां पब्लिक पोस्ट पर आता है उसे स्टेट कांस्टीट्यूशन की शपथ लेनी होती है। लेकिन एंटी स्टेट फोर्सेस को ये उनकी आंख में चुभ रहा है, जोकि यहां की स्पेशल कांस्टीट्यूशनल पॉजिशन को खत्म करना चाहते हैं।"
 
 
जाहिर है उमर अब्दुल्ला यहां पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बना रहे थे। जिन्होंने अपने घोषणा पत्र में और शुक्रवार को आजतक के साथ इंटरव्यू में ये दोहराया था कि बीजेपी के दोबारा सत्ता में आते ही संविधान से धारा 370 और 35ए को हटा दिया जायेगा।
 
 
इसके बाद उमर अब्दुल्ला एक बार फिर जम्मू कश्मीर की जनता को गुमराह करने पर उतर आये। उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर 370 को अधिमिलन की शर्त बताकर जनता को बरगलाने की कोशिश की। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि "धारा 370 को हटाने वाली ताकतें ये समझ नहीं पाते कि डोगरा राज के दौरान हरि सिंह ने राज्य का विलय नहीं किया था, बल्कि 3 शर्तों पर अधिमिलन किया था। " हालांकि उमर अब्दुल्ला का ये बयान बचकाना और बनावटी है। अधिमिलन की पूरी सच्चाई जानने के लिए नीचे क्लिक करें-