UAE ने की पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान ज़ायेद मेडल देने की घोषणा, कूटनीति में मोदी की एक और बड़ी जीत
   04-अप्रैल-2019
 
 
 
यूएई के प्रेज़ीडेंट शेख खलीफा बिन ज़ायेद अल नहयान ने पीएम मोदी को जायेद मेडल सम्मानित करने की घोषणा की है। ये यूएई का सर्वोच्च सम्मान है जोकि दुनिया के तमाम देशों के किंग्स, प्रधानमंत्रियों या फिर हेड ऑफ स्टेट को दिया जाता है। जाहिर तौर पर ये भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत है। यूएई ने अवार्ड की घोषणा करते हुए कहा कि पीएम मोदी को ये सम्मान दोनों देशों की दोस्ती और कूटनीतिक साझेदारी में मोदी के रोल को समर्पित करने के लिए दिया जा रहा है। सम्मान की घोषणा के बाद यूएई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद ने ट्वीट कर इस तरह पीएम मोदी का सम्मान किया।