UAE ने मोदी को दिया सर्वोच्च सम्मान, तो इन एक्टिविस्ट-पत्रकारों को नहीं पसंद आया मोदी का सम्मान
   04-अप्रैल-2019


यूनाइटेड अरब अमीरात ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सिविलयन अवॉर्ड ज़ाएद मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की। देश के लिए ये एक गर्व का विषय था, लेकिन मोदी विरोधी एक्टिविस्ट पत्रकारों में तो जैसे मातम पसर गया। इनमें यूएई की साजिश करार देने लगे, कुछ तो अपना ग़म छिपा नहीं पाये और चुनाव के दौरान अवॉर्ड दिने जाने को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करार देते दिया। तो किसी ने इसे भारत के आंतरिक मामलों में यूएई की दखल करार दे दिया। देखिए कुछ ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स कि कौन-कौन रोया ज़ार-ज़ार होकर-
 
 

 
 



 

 
 
 
मोदी विरोधी भले ही कोपभवन में शोक मना रहे हों, लेकिन देश के लिए ये एक सम्मान का विषय है। क्योंकि पीएम मोदी से पहले जिन लोगों को ये सम्मान दिया गया है, वो लिस्ट बहुत बड़े सम्मानित अंतरराष्ट्रीय नेताओं की है। देखिए किन-किन को मिल चुका है जाएद मेडल-
 
 

 
 
हालांकि पीएम मोदी के लिए किसी भी देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होने का ये छठा मौका होगा। इससे पहले मोदी इन अवॉर्ड्स से सम्मानित हो चुके हैं।