IAF ने किया ForeignPolicy की फेक न्यूज़ का खंडन, पाकिस्तानी F-16 को मार गिराने के दावे पर कायम
   05-अप्रैल-2019
 
 
 
इंडियन लिबरल मीडिया और पाकिस्तान ने आज सुबह अचानक एक खबर का प्रोपगैंडा फैलाना शुरू किया। जोकि एक अमेरिकन ऑनलाइन वेबसाइट ने पब्लिश की थी। एक बेनामी अमेरिकन ऑफिसर के सोर्स को आधार बनाते हुए ForeignPolicy.com ने दावा कि अमेरिका ने तमाम एफ-16 विमानों की गिनती की है। वो गिनती बराबर है, यानि पाकिस्तानी एफ-16 विमान गिराये जाने का भारत का दावा गलत है। बस फिर क्या था, भारत के लिबरल पत्रकारों ने इस खबर को जमकर शेयर किया। तमाम मीडिया हाउस ने इस खबर को आधार बनाकर भारत की एयरफोर्स पर सवाल उठाने शुरू कर दिये। जिसके बाद एयरफोर्स ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि एफ-16 को मार गिराये जाने का भारत का दावा एकदम सही है। 27 फरवरी को एक साथ 2 विमानों को गिरते देखा गया था। जिनमें एक विमान अभिनंदन का मिराज बाइसन जेट था, जबकि करीब 8-10 किमी दूर दूसरा पाकिस्तानी एफ-16 विमान था। जोकि एलओसी के पार पीओजेके में सब्ज़कोट के एरिया में गिरा था।
 
 
 
 
 
 
 
इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तानी रेडियो कम्यूनिकेशन को भी इंटरसेप्ट किया था। जिससे कन्फर्म हुआ था कि पाकिस्तान का एक एफ-16 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और एयरबेस पर नहीं लौटा।