पत्रकार शेखर गुप्ता और मनु पब्बी पर अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में दलाली खाने के आरोप, ईडी द्वारा फाइल चार्जशीट में क्रिश्चियन मिशेल का कबूलनामा
   05-अप्रैल-2019
 
 
 
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी चार्जशीट फाइल कर दी है। इसमें कईं पत्रकारों के नाम भी उजागर हुए हैं। जिन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड की खरीदारी के दौरान अनुकूल रिपोर्टिंग करने के लिए दलाली खायी। इनमें 2 नाम इंडियन एक्सप्रैस के तत्कालीन संपादक शेखर गुप्ता और रक्षा मामलों को कवर करने वाले पत्रकार मनु पब्बी के सामने आये हैं। चार्जशीट के मुताबिक 2012-13 के दौरान अगस्ता वेस्टलैंड की खरीदारी में घोटाले का मामला उजागर होने के बाद मामले को दबाने के लिए क्रिश्चिनय मिशेल ने गाय डगलस नाम के एक दलाल के हायर किया था। जिसके जरिये क्रिश्चियन मिशेल ने शेखर गुप्ता और मनु पब्बी से संपर्क कर अगस्ता वेस्टलैंड के घोटाले पर रिपोर्टिंग को टोन डाउन करने के लिए पैसे दिये गये। देखिए चार्जशीट का हिस्सा-
 
 

 
 
क्रिश्चियन मिशेल की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर कईं लूटियन पत्रकारों द्वारा दलाली खाये जाने की चर्चा चल रही थी। लेकिन चार्जशीट फाइल होने के बाद नाम धीरे-धीरे अब सामने आने लगे हैं। सबसे पहले 2 नामों में साफ जाहिर होता है कि शेखर गुप्ता और मनु पब्बी कहीं न कहीं अगस्ता वेस्टलैंड की दलाली में शामिल थे।
 
नाम उजागर होने के बाद सोशल मीडिया में शेखर गुप्ता की उन रिपोर्ट्स पर भी सवाल उठाया जा रहा है, जो शेखर गुप्ता ने जनरल वीके सिंह के खिलाफ की थी।
 
 
 
 
 
चार्जशीट का हिस्सा-