जाकिर मूसा के चचेरे भाई समेत 3 कश्मीरी संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ एनआईए की चार्जशीट दायर
   05-अप्रैल-2019
 
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने पिछले साल जालंधर से गिरफ्तार 3 कश्मीरी छात्रों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में चार्जशीट दायर कर दी है। इनमें से एक आतंकी संगठन अंसार-गज़वातुल हिंद के सरगना जाकिर मूसा का भाई है। जोकि नूरपोरा, अवंतीपोरा का रहने वाला यासिर रफीक है। दो अन्य आरोपी हैं, अवंतीपोरा का ज़ाहिद गुलजार और मोहम्मद इदरीश। इन तीनों को 10 अक्टूबर 2018 में गिरफ्तार किया गया था। जोकि उस वक्त जालंधर के बाहरी इलाके शाहपुर के CT Institute of Engineering Management and Technology में बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे। तीनों को वहां के हॉस्टल से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के वक्त इनके पास एके 47 रायफल, काफी एक्सप्लोसिव सामान बरामद हुआ था।
 
 
 
ये तीनों पंजाब में रहकर आतंकी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग में थे। इसके लिए वो जाकिर मूसा के भी संपर्क में थे। जाकिर मूसा के कहने पर तीनों ने जालंधर और गुरदासपुर से हथियार बाकी साथियों से लेकर अपने पार इकठ्ठा किये थे। जिससे पंजाब में ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाना था। लेकिन उससे पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर इनको हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया। बाद में ये केस एनआईए को सौंप दिया गया था। जिसमें एनआईए ने आज मोहाली कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी।