“भारत कर सकता है 16-20 अप्रैल के बीच पाकिस्तान पर एक और हमला (सर्जिकल स्ट्राइक)”- शाह महमूद कुरैशी, पाकिस्तान विदेश मंत्री
   07-अप्रैल-2019
 
बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बुरी तरह घबराया हुआ है। पाकिस्तान का एयरस्पेस अभी भी पूरी तरह नहीं खुला है। इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मुल्तान में एक प्रैस कांफ्रेंस में एक और धमाका किया। शाह महमूद कुरैशी ने पत्रकारों को कहा कि “हमारे पास रिलायबल इंटेलिजेंस है कि भारत एक नया मंसूबा तैयार कर रहा है, उसकी प्लानिंग की जा रही है और पाकिस्तान पर एक और हमले का इमकान है, 16 से 20 अप्रैल के बीच ये कार्रवाई की जा सकती है।”
 
 
 
 
 
 
शाह महमूद कुरैशी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि “मोदी सरकार ने सियासी फायदा उठाने के लिए पूरे खित्ते (क्षेत्र) के अमन को दांव पर लगा दिया।”
 
जानकारों के मुताबिक पाकिस्तान में आसमान छूती महंगाई और दीवालिया होती इकॉनोमी के चलते इमरान अपने घर में बुरी तरह घिरे हुए हैं। इमरान सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है, संभव है पाकिस्तान ने अपने बुरे हालात से लोगों को ध्यान हटाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर शुरू कर दी है।