आर्टिकल 370 हटाने पर महबूबा ने दी हिंदुस्तान के मिट जाने की धमकी, गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब
   09-अप्रैल-2019

 
 
एक तरफ बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में भारतीय संविधान से आर्टिकल 370 और 35A को हटाने का वायदा किया है, तो दूसरी तरफ लगातार भारत विरोधी बयानबाज़ी करने के चलते सुप्रीम कोर्ट में दोनों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के लिए एक पीआईएल दायर की गई है। इससे पीडीपी मुखिया महबूबा इतनी उखड़ी की पूरे देश को धमकी देने पर उतारू हो गयीं। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि "कोर्ट का वक़्त क्यों ज़ाया करते हो, बीजेपी द्वारा 370 को हटाने का इंतज़ार करिये। जब जम्मू कश्मीर में भारतीय संविधान लागू होना खत्म हो जाएगा तो हमारा चुनाव लड़ना खुद ही बंद हो जाएगा।" अपने ट्वीट के अंत मे महबूबा ने न सिर्फ भारतीय संविधान लागू न होने की गलतबयानी की, बल्कि देश को 370 हटाने पर हिंदुस्तान के मिट जाने की धमकी तक दे डाली, महबूबा ने ट्वीट में इक़बाल की चंद लाइन जोड़ी, जोकि इक़बाल ने पाकिस्तान जाने के बाद हिंदुस्तान को बरबादी का ताना देने के लिए लिखी थी।
 
महबूबा ने ट्वीट में आगे लिखा- " न समझोगे तो मिट जाओगे ऐ हिंदुस्तान वालों, तुम्हारी दास्तान भी न होगी दस्तानों में।"

 
 
यूं तो पीडीपी या भी अब्दुल्ला फैमिली की ये धमकियां नई नहीं हैं, लोग कश्मीरी नेताओं की धमकी को अब कितना संजीदा लेते हैं, इसका अंदाज़ा महबूबा के इस ट्वीट के जवाब में ही दिख जाता है। इनमें महबूबा के ट्वीट के एक जोरदार जवाब दिया क्रिकेटर गौतम गंभीर ने। गंभीर ने कहा कि- 'यह भारत है, कोई आप जैसा धब्बा नहीं जो मिट जाएगा!"
 

 
 
 
गंभीर के अलावा भी लोगों महबूबा मुफ्ती की ब्लैकमेल पॉलिटिक्स का करारा जवाब दिया। देखिए कुछ जवाबी ट्वीट्स-