घुटनों के बल झुका पाकिस्तान, एलओसी पर फायरिंग बंद करने और अपनी स्पेशल फोर्स हटाने को तैयार, पुलवामा के बाद आतंकी घुसपैठ की रिपोर्ट नहीं
   11-मई-2019
 
 
 
पाकिस्तान पर भारत के चौतरफा दबाव का असर अब साफतौर पर दिखायी देने लगा है। पाकिस्तान ने पहली बार जम्मू कश्मीर में बॉर्डर और लाइन ऑफ कंट्रोल पर तनाव कम करने लिए गुहार लगायी है। खबरो के मुताबिक The Directors General of Military Operations यानि DGMOs की मीटिंग में पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर पहले अपनी तरफ से पीछे हटने को कहा है। पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर तैनात अपनी स्पेशल फोर्स, स्पेशल सर्विस ग्रुप को हटाने को राजी है, बल्कि पाकिस्तान ने एलओसी पर चल रही हेवी फायरिंग को भी पूरी तरह से बंद करने को हामी भरी है। संस्थागत आर्मी चैनल के जरिये आये पाकिस्तान की गुहार की रिपोर्ट भारत के प्रधानमंत्री को भेज दी गयी है। जिसपर पर सरकार को फैसला लेना है।
 
 
 
अंग्रेजी अखबार हिंदूस्तान टाइम्स के छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसपैठ का कोई मामला सामने नहीं आया। साथ ही एलओसी पार आतंकियों के लॉन्च पैड भी खाली कर दिये गये हैं। वहां भी किसी हलचल की कोई सूचना नहीं है।
 
 
 
 
साफ है कि पाकिस्तान लगातार सीधे-सीधे शांति बहाली के संकेत दे रहा है। खबरों के मुताबिक इस बार एलओसी पर भारत ने जब बंकर बनाये तब भी पहली बार पाकिस्तान ने कोई आपत्ति नहीं जतायी। दूसरी तरफ भारतीय सेना ने एसओसी पार पाकिस्तान के बंकर ध्वस्त किये थे, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम हमले की लिए करती थी।