घाटी में आतंक का सफाई-अभियान जारी, शोपियां एनकाउंटर में लश्कर के 2 आतंकियों का सफाया
   12-मई-2019
 
 
 
2 दिन पहले इस्लामिक स्टेट-जम्मू कश्मीर के सरगना कमांडर को ढेर कर सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की थी। आज सुबह फिर सुरक्षाबलों ने शोपियां में एक बड़े एनकाउंटर को अंजाम देकर एक और बड़ी कामयाबी हासिल की। शोपियां जिले के हिंद सीतापोरा गांव में सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा के 2 आतंकियों को मार गिराया। जिनकी पहचान आदिल बशीर वानी, जोकि वारीपोरा, कुलगाम का रहने वाला था और जुनैद भट के तौर पर हुई है। जुनैद, रेडवानी कुलगाम का रहने वाला था। दोनों के पास के एके सीरिज रायफल, मैगजीन्स और गोला-बारूद बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि ये दोनों साउथ कश्मीर में कई सालों से सक्रिय थे, और कई आतंकी हमलों में शामिल रहे थे।
 
 
 
दरअसल बीती रात ही सुरक्षाबलों को इन आतंकियों की खुफिया जानकारी मिली थी, सुबह करीब 4 बजे इन आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया गया। जिसके बाद आतंकियों ने राष्ट्रीय रायफल, सीआरपीएफ और पुलिस की एसओजी की ज्वाइंट टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग में दोनों आतंकियों को मार गिराया। एनकाउंटर के बाद इलाके में तनाव है, पुलिस ने तमाम लोगों को एनकाउंटर साइट से दूर रहने को कहा है। साथ ही इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।