बांदीपोरा रेप केस में J&K हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, IGP को शुक्रवार 10 बजे तक देनी होगी स्टेट्स रिपोर्ट
   15-मई-2019
 
 
 
बांदीपोरा रेप केस के चलते घाटी में मचे बवाल को देखते हुए आज जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को तलब किया। चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस ताशी रबस्तान की बेंच ने अपने ऑर्डर में जम्मू कश्मीर पुलिस के IGP के शुक्रवार तक स्टेट्स रिपोर्ट फाइल करने को कहा है।
 
दरअसल 8 मई को बांदीपोरा के सुंबल इलाके में 3 साल की बच्ची के साथ रेप केस का मामला सामने आते ही नॉर्थ कश्मीर के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, और केस में किसी तरह की कोताही न बरतने का भरोसा जनता को दोहरा चुकी है। इसके लिए जम्मू कश्मीर पुलिस स्पेशल इवेस्टिगेशन टीम पहले ही गठित कर चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी घाटी में सुरक्षाबलों के साथ पत्थरबाज़ी के प्रदर्शन लगातार हो रहे हैं। पिछले कई दिनों के बाद उत्तरी और सेंट्रल कश्मीर के कईं जिलों में तमाम शैक्षणिक संस्थान आज भी बंद हैं।