मोदी के खिलाफ 12 ट्वीट, लेकिन बांदीपोरा रेप केस पर एक ट्वीट किया महबूबा मुफ्ती ने, उसमें भी कहा- चाहिए शरिया कानून
   15-मई-2019
 
बांदीपोरा में 3 साल की बच्ची के साथ वहशियाना रेप के बाद पूरी घाटी में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। राज्यपाल और पुलिस अपराधी को जल्द से जल्द सज़ा दिलवाने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन कठुआ रेप केस में दिन-रात एक करने वाली एक हफ्ते में 2 रेप केस के मामले सामने आने पर भी महबूबा मुफ्ती चुप मारकर बैठी। ऐसा नहीं हैं कि महबूबा बिजी हैं या इन सबसे अनजान हैं। बांदीपोरा रेप केस बाद महबूबा मुफ्ती ने मोदी के खिलाफ दनादन 12 ट्वीट किये, घाटी की सबसे बड़ी खबर पर सिर्फ एक ट्वीट।
 

 
 
लेकिन इसमें भी महबूबा ने इस्लामिक ट्रस्ट के बारे में कुछ कहा जिसने फेक सर्टिफिकेट बनाकर रेपिस्ट को बचाने की कोशिश की थी। बल्कि आरोपी को सजा देने के लिए महबूबा ने इस्लामिक शरिया कानून लाने जाने की मांग जरूर की। एक सेकुलर देश में शरिया लॉ की मांग, वो भी रेप केस के बहाने। अब आप ही अंदाजा लगाइये महबूबा रेप केस के बहाने किसी एजेंडे को लागू करने की राजनीति कर रही है।