पुलवामा एनकाउंटर में मारे गये जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, एक जवान शहीद, एक घायल
   16-मई-2019
 
 
 
साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी को अंजाम दिया। दलीपोरा गांव में देर रात शुरू हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को मार गिराया। तीनों की डेड बॉडी रिकवर कर ली गयी है। दरअसल बीती रात करीब 3 बजे खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय रायफल, सीआरपीएफ और पुलिस की ज्वाइंट टीम ने दलीपोरा में एक घर में छिपे 3 आतंकियों को घेर लिया। जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबल पर फायरिंग शुरू कर दी। सुबह तक चले एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकियों में 2 की पहचान बेठीपोरा, शोपियां के उमर मीर और करमीबाद पुलवामा के नसीर के तौर पर हुई है। जबकि तीसरा आतंकी के पाकिस्तानी होने की संभावना जताई जा रही है। इनके पास से एके सीरीज रायफल और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है।
 

लेकिन इस दौरान 2 जवान घायल हो गये। जिनको अस्पताल में भरती कराया गया है। ताज़ा खबर के मुताबिक इनमें से एक जवान को नहीं बचाया जा सका। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान आतंकियों ने एक घर में शख्स युनूस अहमद डार को ढाल बनाने की कोशिश की, जोकि मकान मालिक बेटा है। वो भी एनकाउंटर के दौरान घायल हो गया। युनूस को श्रीनगर के अस्पताल में पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया। फिलहाल मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट बंद कर दिया गया है।