ट्रिपल एनकाउंटर: पुलवामा में तीसरा आतंकी भी ढेर, अनंतनाग में मारे गये 2 आतंकी, सोपोर में घिरे 3 और आतंकियों के साथ एनकाउंटर जारी, पिछले 72 घंटों में 11 आतंकी हलाक
   18-मई-2019
 
 
पिछले 72 घंटों में घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के सफाये में बड़ी कामयाबी हासिल की है। अब तक 6 एनकाउंटर में कुल 11 आतंकी मारे जा चुके है। आज घाटी में तीसरा एनकाउंटर सोपोर के हाथलंगू गांव में जारी है, जिसमें 3 आतंकियों के छिपे होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले पुलवामा और अनंतनाग में 2 एनकाउंटर में 5 आतंकी पहले ही मारे जा चुके हैं।
 
 
सबसे पहला इसके अलावा अनंतनाग जिले के अवंतीपोरा में भी सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। इसके बाद दूसरे एनकाउंटर में पुलवामा के पंजगाम में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के तीन आतंकियों को मार गिराया। जिनकी पहचान पुलवामा के शौकत डार, सोपोर के इरफान अहमद और पुलवामा के ही मुज़फ्फर अहमद के तौर पर हुई है। इनका कमांडर शौकत डार पिछले 4 सालों से घाटी में हिज्बुल की आतंकी कार्रवाईयों में सक्रिय था। इनके पास से एके 56 सीरिज रायफल और भारी मात्रा गोला-बारूद बरामद हुआ है।