श्रीनगर एयरबेस पर थी आतंकी हमले की साजिश, सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराया तीनों आतंकियों को
   19-मई-2019
 
 
कश्मीर में बालाकोट एयरस्ट्राइक का बदला लेने के लिए जैश-ए-मोहम्मद औऱ हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी लगातार कोशिश में हैं। लेकिन सुरक्षाबल आतंकी हमले से पहले ही आतंकियों का सफाया करने कामयाब रहे हैं। शनिवार को भी सुरक्षाबलों ने अचूक खुफिया सूचना के आधार पर पुलवामा में 3 आतंकियों को मार गिराया। पंजगाम इलाके में छिपे बैठे ये तीनों आतंकी श्रीनगर एयरबेस पर आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहे थे। इनके पास से आतंकी हमले के प्लान का एक नक्शा भी बरामद हुआ है। जिसके आधार पर रेकी की जा रही थी। लेकिन इससे पहले की आतंकी हमला करें, सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को मार गिराया।
 
 
 
मारे गये आतंकियों की पहचान पुलवामा के शौकत डार, सोपोर के इरफान अहमद और पुलवामा के ही मुज़फ्फर अहमद के तौर पर हुई है। इनका कमांडर शौकत डार पिछले 4 सालों से घाटी में हिज्बुल की आतंकी कार्रवाईयों में सक्रिय था और वो पिछले साल रायफलमैन औरंगज़ेब की हत्या में भी शामिल था। इनके पास से एके 56 सीरिज रायफल और भारी मात्रा गोला-बारूद बरामद हुआ थी।