जाकिर नाईक के खिलाफ कार्रवाई तेज़, 193 करोड़ की संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट फाइल की
   02-मई-2019
 
 
 
प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई को तेज़ करने हुए आज इस्लामिक कट्टरपंथी जाकिर नाईक के खिलाफ पहली डायरेक्ट चार्जशीट फाइल की। 193 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में मुंबई की स्पेशल कोर्ट में ये चार्जशीट फाइल की। जिसपर अब अदालत में सुनवाई शुरू होनी है। दरअसल नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी के 2016 में दायर केस के आधार पर ईडी ने जाकिर नाईक के खिलाफ द प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच शुरू की थी। जिसमें जाकिर नाईक की 193.06 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ था।
 
 
हालांकि ईडी ने एक और चार्जशीट जाकिर नाईक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर भी फाइल की है। इस मामले भी मनी लॉंड्रिंग के जरिये सैंकड़ों करोड़ रूपयों की हेराफेरी के आरोप हैं। आपको बता दें कि एनआईए द्वारा केस फाइल करने के बाद से जाकिर नाईक भागा हुआ है औऱ फिलहाल मलेशिया में शरण लेकर रह रहा है। भारत लगातार जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण की कोशिश में लगा है।