दिल्ली में ED ने जब्त की हाफिज सईद से जुड़ी 73 लाख की संपत्ति
   02-मई-2019

 
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज दिल्ली में करीब 73 लाख की संपत्ति जब्त की। जोकि लश्कर-ए-तैयब्बा के आतंकी हाफिज सईद से जुड़ी थी। ED ने दिल्ली में मोहम्मद सलमान की अचल संपत्ति, कैश और बैंक बैलेंस को फ्रीज कर अटैच कर दिया। जोकि लगभग 73.12 लाख रूपये की है। ED के मुताबिक ये संपत्ति हाफिज सईद द्वारा हवाला के जरिये भेजे गये पैसों से अर्जित की गयी थी। जांच के दौरान जिस संपत्ति के स्रोत का ब्यौरा मोहम्मद सलमान नहीं दे पाया। हाफिज सईद ने ये पैसे जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भेजे थे।