2019: अब तक 86 आतंकी ढेर, आर्मी ने कहा- काबू में हैं जम्मू कश्मीर के हालात
   20-मई-2019
 
पुलवामा हमले के बाद घाटी में सुरक्षाबलों ने जो आतंकियों का सफाई अभियान शुरू किया है। उसके चलते हालात काबू में हैं। आर्मी की नॉर्दर्न कमांड के कमांडर ले. जनरल रणबीर सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेस में दावा किया कि घाटी में अब तक 86 आतंकी मारे जा चुके हैं। सिक्योरिटी सिचुएशन जम्मू कश्मीर में कंट्रोल में है।
 
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही कश्मीर घाटी में आर्मी ने 11 आतंकियों को ढेर किया था। हाल में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक घाटी में नये आतंकियों के रिक्रूटमेंट में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। यहां तक कि इस साल कम से कम 4 आतंकियों की घर-वापसी यानि हथियार छुड़वाकर मेनस्ट्रीम में वापसी भी करवायी है। जोकि एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
एजुकेशनल स्कॉलरशिप डिस्ट्रीब्यूशन के प्रोग्राम में कमांडर रणबीर सिंह ने एक्चुअल लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारत और चीन के बीच तनातनी पर भी बात की। रणबीर सिंह ने कहा कि- एलएसी पर भी हम परस्पर शांति और सद्भाव बहाल करने में कामयाब रहे हैं। आपस में कोई तनातनी न हो इसके लिए हम विश्वास बढाने हेतू तमाम काम कर रहे हैं।