एग्जिट पोल के बाद बोले अब्दुल्ला- टीवी बंद करने और सोशल मीडिया से लॉग-आउट करने का समय आ गया
   20-मई-2019

 
 
तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी की जबरदस्त जीत की संभावना के बाद विरोधियों ने हथियार डालने शुरू कर दिये हैं। इनमें सबसे आगे रहे पीपल्स कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला। उमर अब्दुल्ला एग्जिट पोल देखने के बाद ने ट्वीट कर कहा कि- “हरेक एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता, अब समय है टीवी बंद करने का, सोशल मीडिया से लॉग-आउट करने का। इंतजार करिये कि 23 तारीख का देखने के लिए कि क्या ये धरती अपनी धुरी पर घूम रही है..क्या।“
 
 
 
जाहिर है उमर अब्दुल्ला मोदी की जीत साफतौर पर तस्लीम कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस के शशि थरूर ने ट्वीट कर उमर अब्दुल्ला के जख्मों मरहम लगाने की कोशिश करते हुए 23 तक इंतजार सब्र करने को कहा।
 
 
इस बीच ट्विटर यूजर्स ने उमर अब्दुल्ला के पुराने ट्वीट्स टाइमलाइम पर चिपकाने शुरू कर दिये, जिसमें वो खुद मोदी की जीत और विपक्षी एकता के ढोंग का पर्दाफाश कर रहे हैं। अब ऐसे समय में अपने ही जहरीले ट्वीट्स उमर अब्दुल्ला को कितने चुभ रहे होंगे..ये दर्द तो खुद ही बता सकते हैं।