ये थे हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 नये भर्ती हुए आतंकी, कुलगाम एनकाउंटर में ढेर, अब तक का आकंड़ा हुआ 88
   22-मई-2019
 
कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकी सफाई अभियान लगातार जारी है, आज भी साउथ कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकियों को मार गिराया। हाल ही में भर्ती हुए दोनों आतंकियों को कुलगाम जिले के गोपालपोरा इलाके में एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। जिनकी पहचान फीरीपोरा, शोपियां के ज़ाहिद अहमद मंटू और पनोवाल, कुलगाम के इरफान मंजूर के तौर पर हुई है। इनके पास से एके सीरिज रायफल बरामद हुई हैं।
 
 
 
जानकारी के मुताबिक इरफान मंजूर पिछले महीने अप्रैल में ही हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन ज्वाइन किया था, जबकि जाहिद अगस्त, 2018 से सक्रिय था। ये साफ संदेश कहा जा सकता है उन नौजवानों को आतंकी संगठनों के बहकावे में आकर हथियार उठा रहे हैं। सुरक्षाबलों का संदेश साफ है हथियार उठाओगे तो मारे जाओगे। बहरहाल इस ऑपरेशन में 34, राष्ट्रीय रायफल, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की ज्वाइंट टीम शामिल थी। एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों को कोई क्षति नहीं पहुंची। फिलहाल इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।