गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा, मतगणना के समय हिंसा भड़कने की संभावना के चलते रखें कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था
   22-मई-2019

 
 
गृह मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों में कल होने वाली वोटों की गिनती के सिलसिले में हिंसा की संभावना के संबंध में राज्यों के मुख्य सचिवों तथा पुलिस महानिदेशकों को अलर्ट किया है। गृह मंत्रालय ने राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों से कानून और व्यवस्था तथा सार्वजनिक शांति बनाए रखने को कहा है। राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों से स्ट्रॉंग रूम तथा मतगणना स्थलों के सुरक्षा के पर्याप्त उपाए करने को भी कहा है। हिंसा भड़काने तथा मतगणना के दिन तोड़-फोड़ करने को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में दिए गए वक्तव्यों को देखते हुए ऐसा किया गया है।

 
दरअसल विपरित चुनाव परिणाम आने की स्थिति में ईवीएम में धांधली के बहाने हिंसा भड़काने की संभावना जतायी जा रही है। कई नेताओं ने ऐसे बयान दिये हैं, जो गैर-जिम्मेदार हैं। देखिए आम आदमी पार्टी के एक नेता का भड़काऊ ट्वीट-