सीताराम येचुरी का विवादित बयान, कहा- “रामायण और महाभारत भी युद्ध और हिंसा से भरे हुए हैं और दावा करते हैं हिंदू हिंसक नहीं है
   03-मई-2019


4 चरणों में मुंह की खाते देख विपक्षी पार्टियां बौखलायीं हुईं हैं और नेता ऊल-जुलूल बयान देने में लगे हैं। ताजा बयान सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी का है, जिसने हिंदूओं कों हिंसक साबित करने के लिए विवादित बयान दिया है। सीताराम येचुरी ने कहा कि- “रामायण और महाभारत भी युद्ध और हिंसा से भरी हुई थीं, लेकिन एक प्रचारक के तौर आप इन्हें सिर्फ महाकाव्य बताते हो, उसके बाद भी दावा करते हैं कि हिंदू हिंसक नहीं है। ऐसे में किसी एक धर्म को हिंसा से जोड़ने का क्या तर्क है और हम हिंदुओं को नहीं।”


गौरतलब है इस बार के लोकसभा चुनाव में हिंदू धर्म को और “हिन्दूत्व” जैसे शब्दों को हिंसा से जोड़ने की भरपूर कोशिश की गयी है। इसके लिए सोशल मीडिया पर संगठित प्रचार किया जा रहा है। सीताराम येचुरी का ये बयान उसी कड़ी का एक हिस्सा दिखायी देता है।