J&K: जितेंद्र सिंह का दोबारा मंत्री बनना तय, इस बार ऊधमपुर सांसद बनाये जा सकते हैं कैबिनेट मंत्री
   30-मई-2019
 
 
राष्ट्रपति भवन में आज शाम नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले मोदी सरकार में मंत्री बनने वाली लिस्ट लगभग साफ हो गयी है। मंत्री पद के लिए जिनको फोन आ चुका है, उनमें राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, अर्जुनराम मेघवाल, जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, कृष्ण पाल गुर्जर, बाबुल सुप्रियो, सदानंद गौड़ा, मुख्तार अब्बास नकवी, जी किशन रेड्डी, निर्मला सीतारमण,सुरेश अंगाडी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संजय धोत्रे, सोम प्रकाश, किरण रिजिजू, साध्वी निरंजन ज्योति, प्रह्लाद जोशी, संतोष गंगवार, राव इंद्रजीत, मनसुख मंडाविया, रमेश पोखरियाल निशंक, पुरुषोत्तम रुपाला, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय का नाम शामिल है। इसके अलावा सहयोगी दलों में रामदास आठवले, शिवसेना के अरविंद सावंत, जदयू कोटे से आरसीपी सिंह, अकाली दल से हरसिमरत कौर और अपना दल की अनुप्रिया पटेल का मंत्री बनना तय हो चुका है।
 
 
 
लेकिन सूत्रों के अनुसार इस बार जिन दो मंत्रियों का कद बढ़ सकता है उनमें पश्चिम बंगाल से बाबुल सुप्रियो और जम्मू कश्मीर से जितेंद्र सिंह। पिछली सरकार में ये दोनों राज्य मंत्री रहे। लेकिन इस बार दोनों को कैबिनेट मिनिस्टर बनाय़ा जा सकता है। दोनों ही राज्य बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण हैं और आने वाले एक साल में दोनों राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। जहां बीजेपी सरकार बनाने की दावेदारी कर रही है। दोनों को क्या पदभार सौंपा जायेगा, ये देखना भी दिलचस्प होगा।