पिछले 4 दिन में पांचवां एनकाउंटर शोपियां में जारी, एक आतंकी ढेर, टॉप कमांडर समेत 2-3 आतंकी घेरे में
   31-मई-2019
 
 
 
साउथ कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों का सफाई अभियान लगातार जारी है। पिछले 4 दिनों में 5वां एनकाउंटर आज सुबह से शोपियां ज़िले के ड्रगद सुगन गांव के पास सेब के बागानों में चल रहा है। खबरों के मुताबिक यहां सेब के बागान में अपने ठिकाने में 3-4 आतंकी छिपे हैं। जिनमें से एक आतंकी मारा जा चुका है। बाकी अभी छिपकर गोलीबारी कर रहे हैं। इन आतंकियों में हिज्बुल का टॉप कमांडर भी शामिल बताया जा रहा है। इस बीच खबर है कि एनकाउंटर साइट के आसपास पत्थरबाज़ों की भारी भीड़ जमा होना शुरू हो गयी है, जोकि सुरक्षाबलों पर पत्थरबाज़ी कर रही है। आपको बता दें कि पत्थरबाज़ी के चलते ही 29 मई को कश्मीर में 2 एनकाउंटर फेल हो गये थे। जिसमें आतंकी बच निकलने में कामयाब हो गये थे।
 
 
 
लेकिन इसके बाद गुरूवार को सोपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा के 2 आतंकियों को मार गिराया। जिनकी पहचान वारपोरा के आसिफ मौलवी और सोपोर के ब्राथ गांव के नसीर अहमद मीर के तौर पर हुई थी। इस साल में अभी तक मारे गये आतंकियों की संख्या 94 हो चुकी है।