लेह में बीजेपी रैली में उमड़ी रिकॉर्ड भीड़ ने उड़ायी कांग्रेस की नींद, पार्टी ने अनंतनाग में भी झोंकी ताकत, जम्मू कश्मीर में प्रचार खत्म
   04-मई-2019
 
 
जम्मू कश्मीर की 2 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार खत्म हो गया। लद्धाख और अनंतनाग के शोपियां-कुलगाम जिले में अब 6 मई को मतदान होना है। लेकिन इससे पहले अंतिम दिन बीजेपी ने दोनों लोकसभा सीट पर पूरी ताकत झोंक दी। लेह में आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, बीजेपी महासचिव राम माधव ने उम्मीदवार जमयांग नामग्याल के पक्ष में प्रचार किया। रैली में उमड़ी भी ने कांग्रेस की बैचेनी बढ़ा दी है। देखिए तस्वीरें और वीडियो-
 
 
 
 
 


 
 
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने अनंतनाग सीट पर तीसरे चरण के मतदान से पहले शोपियां और कुलगाम में पूरी ताकत झोंक दी। यहां से उम्मीदवार सोफी युसूफ ने अपनी रैलियों में भारी भीड़ जुटायी। ये पहली बार है जब आतंकवाद प्रभावित संवेदनशील सीट अनंतनाग को भी बीजेपी के लिए संभावना के तौर पर देखा जा रहा है। कम मतदान होने की स्थिति में सोफी युसूफ के लिए संभावना ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही हैं। वहीं सोफी युसूफ इस बार मुस्लिम एरिया में भारी भीड़ जुटाने में सफल रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी चतुष्कोणीय मुकाबले में महबूबा मुफ्ती को टक्कर दे पायेगी। नतीजा 23 को ही आयेगा। तब तक आज की रैली की तस्वीरें देखिए और खुद अंदाजा लगाइये।