“पूरा पाकिस्तान मिलकर यासीन मलिक को छुड़वाओ” यासीन मलिक को जेल से छुड़वाने के लिए पत्नी ने मांगी पूरे पाकिस्तान से मदद, घाटी में परिवार ने दी सरकार को चेतावनी
   04-मई-2019
 
 
सैंकड़ों मासूम कश्मीरी हिंदूओं का हत्यारा आतंकी यासीन मलिक इन दिनों तिहाड़ जेल में है। जिसके खिलाफ 30 साल पुराने आपराधिक केस दोबारा खोल दिये गये हैं। सरकार की सख्ती को देखते हुए यासीन मलिक का कार्रवाई से बचना अब नामुमकिन है। धमकियां काम नहीं आयीं तो ऐसे में यासीन मलिक की बीबी मशाल हुसैन मलिक ने पाकिस्तान में और परिवार ने कश्मीर घाटी में एक इमोशनल कैंपेन शुरू कर दिया है। जिस कैंपेन में यासीन मलिक परिवार की महिलाएं फ्रंट पर हैं और अलगाववादी तत्व पीछे से प्रोपगैंडा कैंपेन चला रहे हैं। यासीन मलिक की पाकिस्तानी पत्नी मशाल मलिक ने एक बार फिर प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे पाकिस्तान से मदद मांगी है, मशाल ने गुहार लगायी है कि पूरा पाकिस्तान मिलकर यासीन मलिक को जेल से बाहर निकलवाये। देखिए वीडियो-
 
 
 
 
 
इधर घाटी में यासीन मलिक के परिवार की महिलाओं ने श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें यासीन की बहन ने सरकार को चेतावनी दी, कि अगर जेल में यासीन मलिक को कुछ हुए तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी। परिवार ने आरोप लगाया कि यासीन से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा। जबकि सच ये है कि परिवार के सदस्य इसी हफ्ते यासीन मलिक से जेल में मिले हैं। लेकिन परिवार के सदस्यों ने घाटी पुहंचकर फिर से सरकार के खिलाफ प्रोपगैंडा कैंपेन शुरू कर दिया। परिवार ने आरोप लगाया कि- यासीन मलिक को तिहाड़ में एकांत कारावास में रखा गया है और उस किसी से मिलने नहीं दिया जाता। जबकि हकीकत ये हैं कि ऐसे हाई-प्रोफाइल आतंकी को हमेशा सुरक्षा के लिहाज से एकांत कारावास में ही रखा जाता है। ताकि किसी प्रकार का कोई खतरा न हो।
 
 
 
 
 श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस में यासीन मलिक के परिवार की महिलाएं
 
आपको बता दें कि 10 अप्रैल को एनआईए की रिमांड पर दिल्ली में तिहाड़ लाये जाने के बाद यासीन मलिक ने भूख-हड़ताल का ड्रामा किया था। जिसके बाद 2-3 दिनों में ही यासीन मलिक की हालत पलती हो गयी थी और उसे अस्पताल में भरती कराना पड़ा था। ठीक होने पर यासीन मलिक को फिर से तिहाड़ में शिफ्ट कर दिया गया है। इस बीच एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने यासीन मलिक की न्यायिक हिरासत को 24 मई तक बढ़ा दी है।