NIA के सामने नहीं पेश हुआ अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी का पोता अनीस, NIA ने भेजा एक और समन
   04-मई-2019
 
 
2017 के टेरर फंडिंग केस में NIA अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी का पोता अनीस-उल-इस्लाम को 29 अप्रैल को दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर में पेश होने को कहा था। लेकिन अनीस समन के बावजूद पेश नहीं हुआ। ताज़ा खबर के मुताबित NIA ने अनीस को एक और मौका दिया है और 6 अप्रैल को दिल्ली में लोधी रोड़ स्थित NIA हेडक्वार्टर में सुबह 10 बजे पेश होने को कहा है। अनीस सैयद अली शाह गिलानी के बेटे अल्ताफ शाह का बेटा है, अल्ताफ शाह को 2017 में टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था।
 
 
दरअसल 2017 के टेरर फंडिंग केस में नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने घाटी में आतंक फैलाने के लिए अलगाववादी नेताओं द्वारा पाकिस्तानी फंड के इस्तेमाल का भंडाफोड़ किया था। इसमें कईं बिजनेसमैन गिरफ्तार किये गये हैं, जोकि आईएसआई के फंड को हवाला के जरिये अलगाववादियों तक पहुंचाने का काम करता है। इसी कड़ी में NIA नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने कईं शब्बीर शाह अलगाववादी नेताओं को पहले ही जेल में ठूंस रखा हैं, जबकि कईं सैयद अली शाह गिलानी, गिलानी के बेटों और मीरवाइज़ उमर फारूख समेत कईं नेताओं को दिल्ली बुलाकर पूछताछ कर चुकी है। लेकिन तमाम नेता अबतक अपनी अकूत संपत्ति को अर्जित करने का स्रोत बताने में नाकामयाब रहे हैं।