The Quint की नायाब खोज़- नवरात्र के व्रत हानिकारक, लेकिन रमजान में रोज़े के अनगिनत फायदे
   06-मई-2019
 
 
द क्विन्ट एक पूंजीवादी मालिक की प्रोफेशनल वामपंथी विचारधारा में डूबा वेब पोर्टल है। जो अक्सर हिंदू त्यौहारों का मजाक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ता। हाल ही में नवरात्र के दौरान द क्विन्ट ने एक आर्टिकल छापा जिसमें तर्क-कुतर्क के जरिये साबित किया गया, कि नवरात्र के दौरान व्रत रखना यानि फास्ट रखना क्यों स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। द क्विन्ट के एडिटोरियल मकसद को समझने वालों के ऐसे आर्टिकल से हैरानी नहीं हुई।
 
 
बहरहाल रमजान शुरू हो चुके हैं, तो द क्विन्ट एक बार फिर हाजिर है फास्ट से जुड़ा आर्टिकल लेकर। लेकिन इस बार द क्विन्ट ने खोज निकाले हैं रमजान के दौरान फास्ट यानि रोजा रखने के अगगिनत फायदे। इसमें बताया जा रहा है कि रोजे रखना एक फिजिकल एक्सरसाइज़ की तरह है। ये दिमाग के लिए भी बहुत फायदेमंद है... Blah...Blah…Blah ।  बहरहाल सलाम पेश करिये द क्विन्ट की हिप्पोक्रेसी को। खुलेआम डंके की चोट पर एजेंडे के तहत ऐसी पत्रकारिता करने के लिए...।