कुलगाम में 5 आतंकियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, सरेंडर कर वापिस मेनस्ट्रीम से जुड़े
   01-जून-2019
 
 
कश्मीर घाटी में आतंकियों का सफाई अभियान दो स्तर पर चल रहा है, एक तरफ सुरक्षाबल आतंकियों को मौत के घाट उतार रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर पुलिस आतंकवाद के रास्ते पर चल रहे नौजवानों को आतंक का रास्ता छोड़कर वापिस मेनस्ट्रीम लाइफ में जोड़ने की कोशि में जुटी है। दोनों ही स्तर पर कामयाबी हासिल हो रही है। इसी हफ्ते जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद प्रभावित कुलगाम ज़िले में घरवालों की मदद से 5 नौजवानों को आतंक का रास्ता छोड़कर सरेंडर करवाने में कामयाबी हासिल की। ये पांचों नौजवान घाटी में सक्रिय अलग-अलग आतंकी संगठनों से जुड़े थे। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से इनके नाम उजागर नहीं किये हैं।
 
 
 
 
 
साल 2017 से लेकर अब तक जम्मू कश्मीर पुलिस ने कई दर्जन आतंकियों को सरेंडर करा मेनस्ट्रीम से जोड़ने में कामयाबी हासिल की है। जम्मू कश्मीर पुसिल का दावा है कि अगर एनकाउंटर के दौरान भी कोई आतंकी सरेंडर करता है। तो उसे मौका दिया जाता है।