आतंकियों पर होगी त्वरित कार्रवाई, इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों पर नज़र रखने के लिए अमित शाह ने नयी टीम TMG
   15-जून-2019

 
 
देश में आतंक से जुड़े केस पर सीधे नज़र रखने के लिए और तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्रालय ने एक स्पेशल टीम बनाई है। जो NIA, IB, CBI, CBDT, CBIC और ED जैसी एजेंसीज़ को मॉनिटर करेंगी। जिसकी सीधी रिपोर्ट गृह मंत्री अमित शाह को होगी। इस स्पेशल टीम का नाम रखा गया है, TERROR MONITORING GROUP
 
जम्मू कश्मीर में सीआईडी के एडिशनल डीजी रहे पुलिस अधिकारी को इसकी कमान सौंपी गयी है। इसके अलावा इस ग्रुप में NIA, IB, CBI, CBDT, CBIC और ED से भी एक-एक अधिकारी शामिल किया गया है। यहां स्पष्ट करना ज़रूरी है कि ये ग्रुप कोई एक और जांच एजेंसी नहीं होगी, बल्कि तमाम जांच एजेंसियों में सटीक तालमेल और सहयोग के साथ-साथ केसों में प्रगति सुनिश्चित करने का काम करेगी।
 
सूत्रों के मुताबिक इस टीम की पहली मीटिंग 13 जून को दिल्ली में हो चुकी है।