#ShockingVideo कठुआ गवर्नमेंट स्कूल में घंटों तक जमीन पर रोते रहे दर्जनों बच्चे, लगातार 2 दिन हुई बिना वजह रोने की ये घटना, काउंसलिंग के बाद सुधरी हालत
   21-जून-2019
 
 
 
पिछसे एक हफ्ते से जम्मू कश्मीर के कठुआ में जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। दरअसल यहां बानी के गवर्नमेंट हाई स्कूल में दर्जनों बच्चों के एक साथ जमीन पर लेट-लेटकर कर रोने की घटना सामने आयी है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दर्जनों हाई स्कूल के बच्चे, जिनमें ज्यादतर लड़कियां हैं, जमीन पर लेट-लेटकर रो रहे हैं। ये तमाम बच्चे अजीब- अजीब हरकतें कर रहे हैं। इनमें से कुछ बच्चे रोते हुए बच्चों को सांत्वना देते दिख रहे हैं। लेकिन स्कूल प्रशासन और जिला प्रशासन के मुताबिक इनके रोने की वजह पता नहीं चल पायी। देखिए वीडियो-
 
 
ये घटना स्कूल में 13 और 14 जून को लगातार दो दिन हुई। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन ने जिला एजुकेशन डिपार्टमेंट को सूचना दी, तो प्रशासन ने डॉक्टर्स की एक टीम भी स्कूल में भेजी। जिन्होंने बच्चों की जांच की। तो पता चला कि बच्चों को किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं है। सभी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं। जब बच्चों के पैरेंट्स को ये बताया गया तो पता चला कि कुछ बच्चे घर पर भी इसी तरह की हरकत कर रहे थे। कठुआ के चीफ एजुकेशन ऑफिसर के मुताबिक गुरूवार को जिला प्रशासन ने एक साइकोलॉजिकल काउंसलिंग के लिए भी एक टीम स्कूल भेजी थी। जिन्होंने बच्चों की काउंसलिंग की। जिसके बाद स्कूल में बच्चे ठीक व्यवहार कर रहे हैं।