कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम में अलगाववादी गिलानी के हिस्सा लेने पर प्रशासन ने लगायी रोक, घर से बाहर निकलने की परमिशन नहीं
   21-जून-2019

 
अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी ने गुरूवार को कश्मीर यूनिवर्सिटी कैंपस में चल रहे उर्दू बुक फेयर में हिस्सा लेने की घोषणा की थी। गिलानी वहां स्टूडेंट्स के बुलावे पर जा रहे थे, जहां गिलानी को "उर्दू के खिलाफ साजिश" विषय कर तकरीर करनी थी। लेकिन स्टूडेंट्स को भड़काने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने गिलानी के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। प्रशासन ने गिलानी को बताया कि वो श्रीनगर के हैदरपोरा स्थित अपने निवास से बाहर नहीं निकल सकते। क्योंकि वो हाउस-अरेस्ट किये गये हैं, आपको बता दें कि अलगाववादी धरने-प्रदर्शन में हिस्सा लेने से रोकने के लिए सैयद अली शाह गिलानी को 2010 से हाउस अरेस्ट कर रखा गया है। लेकिन इस दौरान गिलानी को अक्सर बाहर जाने की रियायत भी मिलती रही थी।
 
लेकिन पिछले कुछ महीनों में राज्य और केंद्र सरकार के प्रशासन ने अलगाववादियों को पंगू बनाकर छोड़ दिया है।
 
अलगाववादियों को किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जा रही। बल्कि उनपर कार्रवाई की तलवार लगातार लटक रही है।