त्राल के जंगल में जारी है बड़ा एनकाउंटर, ड्रोन और हेलीकॉप्टर का हो रहा है इस्तेमाल, अब तक एक आतंकी ढेर
   26-जून-2019

 
 
पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुबह से एनकाउंटर चल रहा है। यहां सुरक्षाबलों ने अंसार गजवातुल हिंद के कई आतंकियों को घेर रखा है। जिसमें गजवातुल का प्रवक्ता अबू उबैदा भी शामिल है। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिलने के बाद त्राल के ब्रेनपथरी गांव के पास जंगल में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
 
 
जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने अब तक 1 आतंकी को मार गिराया है, जिसकी लाश बरामद कर ली गयी है। इसकी पहचान शब्बीर अहमद मलिक के तौर पर हुई, जोकि नागिबल, त्राल का रहने वाला था। वहीं बाकी आतंकियों को निशाने पर लेने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हेलीकॉप्टर और ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है। ताकि घने जंगल का फायदा उठाकर आतंकी बच निकलने में कामयाब न हों जाये।
 
 
आपको बता दें आज ही गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। जोकि अनंतनाग में हाल ही में शहीद अरशद खान के घर जा सकते हैं।