पुलवामा एनकाउंटर में जैश के 4 आतंकी हलाक, 2 SPO सर्विस रायफल चुराकर जैश-ए-मोहम्मद में हुए थे शामिल, अगले कुछ ही घंटों में 2 और आतंकियों के साथ ढेर
    07-जून-2019
 
 
पुलवामा के लस्सीपोरा इलाके में बीती शाम से चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। यहां पंजरान गांव में 44, राष्ट्रीय रायफल, 184 बटालियन सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम ने जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकियों को मार गिराया। इनमें जम्मू कश्मीर पुलिस के वो 2 स्पेशल पुलिस ऑफिसर भी शामिल हैं, जो कि पुलवामा की डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन से 2 रायफल चुराकर फरार थे। ये दोनों जैश ए मोहम्मद में शामिल हो गये थे। लेकिन सुरक्षाबलों की टीम ने कुछ ही घंटों बाद इनको गुरूवार शाम लस्सीपोरा के पंजरान गांव में घेर लिया। जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया। शुक्रवार सुबह से पहले ही बिना किसी नुकसान के चारों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। जिनकी लाश बरामद कर ली गयी। जिनकी पहचान आशिक अहमद (पंजरान, पुलवामा), इमरान अहमद (अरिहल, पुलवामा) और फरार एसपीओ शब्बीर अहमद (तुजान, पुलवामा), सलमान अहमद, उठमूला, शोपियां के तौर पर हुई है।
 
 
एनकाउंटर के बाद इन आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। जिनमें 2 रायफल, 1 एसएलआर औऱ 1 एकेएम शामिल है। इसी के साथ इस साल मारे गये आतंकियों की संख्या 107 हो गयी है।