मीडिया सेंसरशिप पर कनैडियन पत्रकार ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री को सुनाई खरी-खरी, कहा- "You censorious thug!"
   12-जुलाई-2019


गुरूवार को लंदन में आयोजित डिफेंड मीडिया फ्रीडम नाम के एक कार्यक्रम में पाकिस्तान को भारी जिल्लत झेलनी पड़ी। जब प्रेस कांफ्रेंस में शामिल एक कैनेडियन पत्रकार एज़रा लैवेंट ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को जमकर लताड़ा। दरअसल द रेबल मीडिया के पत्रकार एज़रा लैवेंट जब शाह महमूद कुरैशी से सवाल पूछने के लिए उठे तो डिफेंड मीडिया फ्रीडम प्रोग्राम के आयोजक ने नहीं पहले तो उन्हें सवाल पूछने से रोका, लेकिन वो नहीं माने और लगातार बोलते हुए कुरैशी से पूछा कि- “मेरा कनाडा में ट्विटर अकाउंट है, और चूंकि मैनें पाकिस्तान के ब्लासफेमी लॉ के बारे में लिखा तो आपने ट्विटर से शिकायत की,जिन्होंने मेरा ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया। तो क्या आप हमें बतायेंगे कि आपकी पाकिस्तानी इस्लामिक सरकार मेरी पर्सनल औ जर्नलिस्टिक फ्रीडम को कनाडा में क्या सेंसर करवा रही है।“
 
 
कैनेडियन पत्रकार एज़रा ने कार्यक्रम के आयोजक को भी कोसते हुए कहा कि- आपको ऐसे शख्स को अपने प्रोग्राम में बुलाने के लिए शर्म आनी चाहिए।
 
 
इसके बाद शाह महमूद कुरैशी पत्रकार एजरा को शांत कराने और सवाल को किसी तरह टालने की कोशिश करते रहे। लेकिन पत्रकार एजरा ने लगातार खरी-खरी सुनाना जारी रखा। देखिए वीडियो-
 
 
 
 
इसी प्रोग्राम में पाकिस्तानी विदेश मंत्री जब संबोधन दे रहे थे, तो ऑडियंस में कोई भी सुनने वाला नहीं था। सिर्फ इक्का-दुक्का लोग ही बैठे थे, वो भी आयोजककर्ता थे। देखिए वीडियो-
 
 
 
दरअसल पाकिस्तान सरकार पिछले 6 महीनों से पाकिस्तान के खिलाफ फेसबुक और ट्विटर पर लिखने वाले पत्रकारों के पेज और अकाउंट्स को बंद करवा चुकी है। लेकिन हैरानी की बात ये हैं कि ये अकाउंट्स या तो कनाडा, यूरोपियन देशों में चलाये जा रहे थे और स्थानीय कानून के मुताबिक वो किसी कानून का उल्लंघन नही कर रहे थे। लेकिन फेसबुक और ट्विटर ने पाकिस्तानी सरकार के दवाब में ये अकाउंट्स बंद कर दिये।
 
 
हाल ही में फेसबुक और ट्विटर ने जम्मू कश्मीर ने उन पेज और पर्सनल अकाउंट्स को भी सेंसर करवाया है, जोकि कश्मीर में पाकिस्तान के प्रोपगैंडा को एक्सपोज़ कर रहे थे। ये ज्यादापर पेज़ जम्मू कश्मीर की पॉजिटिव तस्वीर शेयर कर रहे थे, लेकिन हैरानी की बात ये है कि भारत सरकार इस मामले में अंधेरे में दिखायी दे रही है।
 
 
उधर पाकिस्तान सरकार द्वारा अपने देश में भी 6 महीनों से टीवी चैनलों औऱ अखबारों पर जबरदस्त सेंसरशिप की जा रही है। विपक्षी पार्टियों और आंदोलनों को टीवी पर दिखाने की मनाही है, नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज की हालिया लाइव प्रेस कांफ्रेंस भी टीवी चैनलों पर म्यूट कर दी गयी थी। जिओ टीवी पर प्रसिद्ध पत्रकार हामिद मीर के आसिफ अली जरदारी के इंटरव्यू को शुरू होते ऑन-एयर रोक दिया गया था। एक जाने माने टीवी चैनल समा को कुछ दिन के लिए बंद कर दिया गया था। इसके अलावा पत्रकारों अब तक करीब एक दर्जन पत्रकारों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।