जम्मू कश्मीर में इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए उमड़े 900 युवा, अलगाववादियों के मुँह पर तमाचा
   13-जुलाई-2019

 
आज जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा ब्लैक डे और शहीद दिवस मनाया जा रहा है। लेकिन उन्हीं अलगाववादियों को मुँह चिढ़ाते हुए बारामूला के पाट्टन में भारतीय सेना की भर्ती के दूसरे दिन 900 कश्मीरी नवयुवकों ने हिस्सा लिया।

 

कश्मीर घाटी में एक तरफ अलगाववादियों द्वारा भड़काए गए पाकिस्तान परस्त चंद लोग हैं, जो आज 1931 का शहीदी दिवस मना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कश्मीर के ही हज़ारों नौजवान देश के जान देने के लिए तैयार हैं। यह दिखाता है कि शहीद दिवस और उसके इर्दगिर्द घूमती सियासत महत्वहीन हो चुकी है।

 
 

बुधवार (11 जुलाई) को भी कश्मीर घाटी में चल रही ऑल डिस्ट्रिक्ट्स रिक्रूटमेंट ड्राइव में ढेर सारे युवा हिस्सा लेने पहुँचे थे। बारामूला जिले के हैदरबेग, पाट्टन में चल रही रिक्रूटमेंट ड्राइव के दौरान जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। भाग लिए कश्मीरी नौजवानों में से 5 हज़ार से ज्यादा ने फिज़िकल टेस्ट पास कर लिया था।