जुलाई अंत तक शुरू हो जाएगा जम्मू रोपवे, वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालु उठा सकेंगे लाभ
   15-जुलाई-2019



 

 
बहुप्रतीक्षित जम्मू रोपवे जल्दी ही जनता के प्रयोग हेतु चालू होगा। जम्मू म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने ANI न्यूज़ एजेंसी को बताया कि माता की कृपा से रोपवे का फाइनल ट्रायल हो चुका है और इसे जुलाई अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। 
 
जम्मू रोपवे शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह वहाँ के लोगों का ड्रीम प्रोजेक्ट था। रोपवे बाहु दुर्ग से महामाया मंदिर होते हुए पीर खो तक जाएगा। रोपवे पर जाने वाले हजारों पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य देखने का मौका मिलेगा। वैष्णो देवी, रघुनाथ मंदिर और बाहु दुर्ग जाने वाले पर्यटक रोपवे का लाभ उठा सकेंगे। 
 

 
 
स्थानीय लोगों काफी उत्साहित हैं और उनका मानना है कि रोपवे चालू होने से क्षेत्र में व्यवसाय और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।