इंटरनेशनल कोर्ट ने कुलभूषण की सज़ा पर लगाई रोक, पाकिस्तान को बड़ा झटका
   17-जुलाई-2019

 
 
 
कुलभूषण जाधव मामले के इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट द्वारा सुनाई गई मौत की सज़ा पर रोक लगा दी है। इसके अलावा कोर्ट ने भारत को कॉन्सेलर एक्सेस देने को भी कहा है।
 
 
 
कोर्ट ऑफ जस्टिस की पीठ ने 15-1 के बहुमत से ये फैसला सुनाया है। 1 वोट जो इस फैसले के विरोध में पड़ा, वो पाकिस्तान के जज का वोट रहा। खास बात ये है कि चीन के जज ने भारत के पक्ष में फैसले का समर्थन दिया है। कोर्ट ने पाकिस्तान को विएना कंवेंशन का भी दोषी माना है। इस फैसले में कोर्ट ने पाकिस्तान की मिलट्री कोर्ट के फैसले की समीक्षा करने को कहा है।
 
 
 

 
 
 
 
 
 
उधर पाकिस्तान भी इस फैसले को अपने हक में जीत साबित करने में जुटा है। पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि चूंकि कोर्ट ऑफ जस्टिस ने भारत की कुलभूषण की सजा खत्म करने और भारत वापस लौटाने की मांग नहीं मानी है। इसीलिए ये पाकिस्तान के लिए बड़ी जीत है।