कश्मीर घाटी में आतंकी कर रहे हैं बड़े हमले की तैयारी, इंटैलीजेंस रिपोर्ट
   28-जुलाई-2019
 Representative Image
 
 
कश्मीर घाटी में पाकिस्तान परस्त आतंकी फिर से बड़े आतंकी हमले की तैयारी कर रहे हैं। देश की इंटैलीजेंस एजेंसीज़ ने सरकार को इसके लिए आगाह किया है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार आतंकी हमले की खुफिया जानकारी को बेहद गंभीर रूप से ले रही है और उसके लिए तमाम सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं। हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोभाल भी श्रीनगर गये थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गृह मंत्रालय ने इसी इनपुट के बाद कश्मीर घाटी में अतिरिक्त सुरक्षाबल की 100 कंपनियां तैनात की हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
कश्मीर घाटी में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किये जाने पर कश्मीरी नेता तरह-तरह अफवाहें फैला रहे थे। उमर अब्दुल्ला, शाह फैसल, महबूबा मुफ्ती और सज्जाद लोन जैसे नेता इसे आर्टिकल 35A को हटाने से पहले की तैयारी बताकर माहौल भड़काने की कोशिश कर रहे थे।
  
 
 
हालांकि बीजेपी सदस्यता अभियान के प्रभारी और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो कि दो दिन के कश्मीर दौरे पर थे, ने भी स्पष्ट किया था कि भारत सरकार का अभी आर्टिकल 35A को हटाने का कोई प्लान नहीं है, चूंकि मामला पहले ही सुप्रीम कोर्ट में है।