साल के अंत तक कारगिल हवाई अड्डे का होगा विस्तार : राज्यपाल सत्यपाल मलिक
   29-जुलाई-2019

 
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि इस साल के अंत तक कारगिल हवाई अड्डे का विस्तार पूरा हो जाएगा।
 
खबरों के मुताबिक उन्होंने कहा कि 200 करोड़ रुपये का ट्रेंडर जल्द ही जारी किया जाएगा। इस योजना को 1 महीने पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सन् 1999 कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान के द्रारा किये गये हमले में हवाई पट्टी को बड़ा नुकसान हुआ था। इस घटना ने केन्द्र सरकार को एलओसी एरिया में हवाई अड्डा की योजना बनाने के लिए प्रेरित किया। हवाई अड्डे के विस्तार के लिए बीते 20 जून एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कारगिल का दौरा भी किया था।
 
एएआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि "मौजूदा रनवे उत्तर से दक्षिण दिशा में 6,000 फीट तक फैला हुआ है। इस रनवे को 5,000 फीट तक आगे बढ़ाया जा सकता है।
 
क्या मिलेगा फायदा ?
 
अभी कारगिल जाने का सिर्फ एक ही विकल्प सड़क मार्ग है उसके अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है। लेकिन कारगिल में हवाई मार्ग खुल जाने के बाद आम जनता को बहुत बड़ी सुविधा मिल जाएगी। कारगिल , लेह सहित लद्दाख आने वाले पर्यटकों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।