फारूख अब्दुल्ला पर कसा ईडी का शिकंजा, J&K क्रिकेट एसोसिएशन में घपले की जांच में पूछताछ जारी
   31-जुलाई-2019
 
 
जम्मू कश्मीर करप्शन पर कार्रवाई की तपिश अब जम्मू कश्मीर के बड़े नेताओं तक पहुंचने लगी है। ताजा मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि इन्फॉर्समेंट डायक्टरेट चंढीगढ़ में फारूख अब्दुल्ला से पूछताछ कर रहा है। ईडी ये पूछताछ जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में घपलों के मामले में की जा रही है। आपको बता दें कि फारूख अब्दुल्ला लंबे अरसे तक एसोसिएशन के चेयरमैन रहे हैं। जिस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन पर फायनेंशियल गड़बड़ियों के आरोप लगते रहे हैं।
 
फारुख अब्‍दुल्‍ला सुबह करीब 11 बजे भारी सुरक्षा के साथ चंढीगढ़ के ईडी के कार्यालय पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक अब्‍दुल्‍ला के साथ उनका वकील भी थे, लेकिन उन्‍हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान ईडी कार्यालय के बाहर और आसपास कड़ी सुरक्षा की गई है और किसी को भी ईडी के कार्यालय परिसर में जाने की इजाजत नहीं है। फिलहाल फारूख अब्दुल्ला से पूछताछ जारी है।
 
आपको बता दें कि फिलहाल जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन पीपल्स कांफ्रेंस के नेता इमरान रज़ा अंसारी हैं।