बालाकोट में घुसकर उड़ाइये आतंकी कैंप, अभिनंदन बनकर मार गिराइये दुश्मन के F-16, डाउनलोड करिये इंडियन एयरफोर्स का नया मोबाइल गेम- Indian Air Force: A Cut Above
   31-जुलाई-2019

 
मोबाइल गेम्स के दीवानों के लिए इंडियन एयरफोर्स ने एक नया मोबाइल गेम लॉन्च किया है, जिसको डाउनलोड कर आप भी बालाकोट एयरस्ट्राइक और अभिनंदन की तरह एफ-16 मार गिरा सकते हैं। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बुधवार को इस गेम को लॉन्च किया। जोकि एंड्रायड फोन के लिए गूगल प्ले-स्टोर में उपलब्ध है, इसके अलावा आईओएस फोन यूजर्स के लिए ये उपलब्ध है। आपको सर्च करना होगा, Indian Air Force: A Cut Above , देखिए गेम का शानदार ट्रेलर- 
 
 
 

यूजर्स फिलहाल इसको सिंगल प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं। इसका मल्टीप्लेयर ऑप्शन अक्टूबर तक लॉन्च कर दिया जायेगा। फिलहाल इस गेम में 10 मिशन शामिल किये गये हैं, जिसे आप ऑफलाइन खेल सकते हैं। इन मिशन में प्लेयर बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसे मिशन को अंजाम दे सकते हैं।
 
 
इस गेम का मकसद है कि आम लोग, खासतौर पर नौजवान इंडियन एयरफोर्स से जुड़ सकें और उसकी कार्यप्रणाली को करीब से समझ सकें। इस गेम को खेलते हुए प्लेयर को इंडियन एयरफोर्स की एयर पावर, सपोर्ट टीम, रिलीफ असिस्टेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट जैसे पहलुओं का पता चलेगा। इंडियन एयरफोर्स का दावा है कि कॉम्बैट गेम लवर्स के लिए ये गेम शानदार तोहफा है।